Home बड़ी खबरेnews गुरुपर्व से पहले सिख संगतों के लिए खुशखबरी! 4 से 13 नवंबर तक..

गुरुपर्व से पहले सिख संगतों के लिए खुशखबरी! 4 से 13 नवंबर तक..

Good news for Sikh communities ahead of Guru Purnima! From November 4th to 13th.

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पाकिस्तान हाई कमीशन ने भारत के सिख श्रद्धालुओं को 2100 से अधिक वीज़े जारी किए हैं। ये वीजे 4 से 13 नवंबर 2025 तक पाकिस्तान में होने वाले धार्मिक आयोजनों में भाग लेने के लिए जारी किए गए हैं।

 

पाकिस्तान हाई कमीशन ने अपने आधिकारिक एक्स (X) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन ने भारतीय सिख श्रद्धालुओं को श्री गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस समारोहों में शामिल होने के लिए 2100 से अधिक वीज़े जारी किए हैं।” इससे पहले, दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया था कि सिख जत्थे पाकिस्तान जा सकेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तों के बावजूद धार्मिक संबंधों की निरंतरता बनाए रखना एक सराहनीय कदम है।

 

यह यात्रा 1974 में हुए भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय समझौते के तहत आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों की यात्रा में सुविधा प्रदान करना है। हर साल भारतीय सिख श्रद्धालु प्रकाश पर्व, वैसाखी और श्री गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस जैसे पवित्र अवसरों पर पाकिस्तान जाते हैं। साल 2019 में खोले गए करतारपुर कॉरिडोर ने सिख श्रद्धालुओं को वीज़ा-फ्री यात्रा की सुविधा दी थी, जिससे दोनों देशों के बीच धार्मिक आदान-प्रदान और मजबूत हुआ है। आने वाली यात्रा को लेकर दोनों देशों की सरकारें सुरक्षा और प्रबंधन के स्तर पर मिलकर तैयारियां कर रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित और सुचारू ढंग से पूरी हो सके।

You may also like