4 महीने पहले बहुचर्चित इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ भाभी कमल कौर हत्याकांड के मामले में वांछित सिख कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह मेहरों को लेकर पंजाब पुलिस की कार्रवाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच रही है। सूत्रों के अनुसार, मेहरों, जो कथित रूप से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में छिपा हुआ है, की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस और इंटरपोल के बीच लगातार संपर्क जारी है।
बठिंडा जिला पुलिस ने 20 जून को इंटरपोल के माध्यम से “ब्लू नोटिस” जारी करने का प्रोफॉर्मा दायर किया था ताकि मेहरों की गतिविधियों का पता लगाया जा सके और उसे भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमनीत कोंडल ने बताया कि अब तक इंटरपोल से इस संबंध में कोई औपचारिक पत्राचार प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “राज्य पुलिस का जांच ब्यूरो इस मामले को इंटरपोल के साथ आगे बढ़ा रहा है। अभी तक कोई इनपुट नहीं मिला है, लेकिन हम लगातार संपर्क में हैं।”
सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल सिंह मेहरों जून से ही यूएई में छिपा हुआ है। पुलिस ने पिछले 4 महीनों में इंटरपोल को 2 बार दस्तावेज भेजे – पहले अंग्रेजी में और फिर अरबी में- ताकि यूएई की एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित हो सके। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंचन की हत्या के कुछ ही घंटों के भीतर मेहरों सड़क मार्ग से अमृतसर पहुंचा और वहां से वैध पासपोर्ट व वीजा के जरिए दुबई के लिए उड़ान भरी।
अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर मेहरों का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें उसने कथित तौर पर भड़काऊ बयान दिए थे। इसके बाद भारत में उसके सोशल मीडिया अकाउंट प्रतिबंधित कर दिए गए थे। पुलिस का कहना है कि मेहरोन, जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह ने 9-10 जून की रात लुधियाना निवासी डिजिटल क्रिएटर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या की थी। यह हत्या कंचन के विवादित सोशल मीडिया पोस्ट से प्रेरित बताई जाती है, जिससे कथित तौर पर सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं।
हत्या के बाद आरोपियों ने कंचन का शव बठिंडा के भुच्चो स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज की पार्किंग में फेंक दिया था। पुलिस ने 11 जून की शाम शव बरामद किया। जांच के दौरान जसप्रीत और निमरतजीत को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मेहरोन फरार हो गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ बठिंडा सत्र न्यायालय ने 23 अक्तूबर को आरोप तय कर दिए हैं। वहीं, एक अन्य आरोपी रंजीत सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी 17 अक्तूबर को अदालत ने खारिज कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यूएई में मेहरोन के ठिकाने का पता लगाने और उसकी अस्थायी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल को विशेष अनुरोध भेजा गया है। पंजाब पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस मामले में सकारात्मक प्रगति होगी और आरोपी को भारत लाकर मुकदमे का सामना कराया जाएगा।