Home बड़ी खबरेnews जालंधर में शादी का झांसा देकर होटल में बुलाया, फिर रैडबुल पिला…

जालंधर में शादी का झांसा देकर होटल में बुलाया, फिर रैडबुल पिला…

In Jalandhar, she was lured to a hotel on the pretext of marriage and then given Red Bull to drink.

थाना रामा मंडी के अधीन पड़ते एक होटल में एक युवक द्वारा 24 साल की युवती को रैडबुल में कोई नशीली वस्तु मिलाकर पिलाने के बाद उससे शारीरिक संबंध बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना रामा मंडी की पुलिस ने अमनदीप सिंह लाली नामक युवक के खिलाफ 69 बी.एन.एस. के तहत 309 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज की है लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

इस मामले के जांच अधिकारी दकोहा पुलिस चौकी के ए.एस.आई. विपिन कुमार को पीड़ित युवती द्वारा दिए गए बयानों में कहा कि वह थाना नूरमहल तहसील फिल्लौर के अधीन आते एक गांव की रहने वाली है। वह अलग-अलग प्रोग्राम में होस्टिंग का काम करती है। अमनदीप सिंह लाली से उसकी मुलाकात 4 महीने पहले हुई थी। वह पहले भी दो-तीन बार जालंधर में मिल चुके हैं। 25 अक्तूबर को करीब 10 बजे रात के समय अमनदीप सिंह लाली ने अपने मोबाइल नंबर से उसे फोन किया कि हमने आज ही मिलना है। सुबह हम दोनों ने शादी करनी है, इसलिए वह आज रात उसके साथ होटल में ही रुक जाए।

 

पीड़ित युवती ने कहा कि वह करीब 12 बजे अपनी एक्टिवा पर जालंधर पहुंच गई और 2 घंटे के बाद उसे अमनदीप सिंह लाली होटल में ले गया, जहां पर उसके दोस्त हरमन और जस्सी भी मौजूद थे। जब मैंने उनके बारे में लाली से पूछा तो उसने कहा कि वह हमारी शादी में गवाही डालने के लिए बुलाए हैं। बाद में मैं और लाली ने रूम नंबर 501 5वीं मंजिल पर ले लिया और इसके दोस्तों ने रूम नंबर 319 तीसरी मंजिल पर ले लिया। बाद में लाली ने उसके साथ रूम नंबर 501 में जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

 

इस दौरान उसने उसे रैडबुल में कोई नशीली वस्तु मिलाकर पिला दी ताकि वह बेहोश हो जाए। सुबह जब उसे होश आया तो पता लगा कि उसके शरीर पर काफी ज्यादा निशान पड़े हुए थे। उसने कहा कि उसके साथ जबरन शरीरिक संबंध बनाए गए हैं। इसलिए उसका मेडिकल करवाने के बाद आरोपी के खिलाफ बनती कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

You may also like