Home बड़ी खबरेnews चंडीगढ़ कोर्ट में ऑनलाइन फ्रॉड! पूरा मामला कर देगा हैरान

चंडीगढ़ कोर्ट में ऑनलाइन फ्रॉड! पूरा मामला कर देगा हैरान

Online fraud in Chandigarh court! The entire case will shock you.

चंडीगढ़ में लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ कोर्ट की ID का इस्तेमाल कर ऑनलाइन फ्रॉड किया गया है। इसे लेकर खुलासा उस समय हुआ जब ऑनलाइन निपटे हुए चालानों की कोर्ट में कोई एंट्री नहीं मिली। इसके साथ ही कोर्ट के डिस्पोजल रजिस्टर में भी इन चालानों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।

 

इसके बाद चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के ध्याम में ये मामला गाया गया और कार्रवाई के बाद खुलासा हुआ कि कोर्ट की ID का इस्तेमाल फ्रॉड किया गया है। इसे लेकर चंडीगढ़ के सेक्टर 36 थाने में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ने अदालत की आईडी का गलत इस्तेमाल कर चालानों के निपटान के नाम पर रकम हड़पी है।

 

अधिकारियों के अनुसार यदि जांच के दौरान अदालत के किसी कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो उससे पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पुलिस साइबर एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि यह ठगी कितने समय से चल रही थी और इसमें कौन-कौन शामिल है।

You may also like