पराली जलाने की घटनाओं को रोकने और इस सबंधी सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देशों का पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एस.डी.एम. धूरी ऋषभ बांसल द्वारा सब डिवीजन धूरी से सबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस बैठक में डी.एस.पी. धूरी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार शेरपुर, खेतीबाड़ी अधिकारी धूरी, ब्लाक विकास एवं पंचायत अधिकारी धूरी व शेरपुर सहित समूह कानूनगो और पटवारियों ने भी भाग लिया।
इस मौके एस.डी.एम. ऋषभ बांसल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस विभाग, कृषि विभाग, कलस्टर अधिकारी, पटवारी और नंबरदार टीमें बनाकर गांवों में जाकर किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने गांव के सरपंचों और प्रमुख व्यक्तियों के साथ गांवों में बैठकें आयोजित करके किसानों को पराली ना जलाने के बारे में जागरूक करने और इसके दुष्प्रभावों का प्रचार करने के लिए भी कहा। उन्होंने कृषि विभाग को पराली प्रबंधन के लिए किसानों को बेलर, मल्चर, चॉपर, सुपर सीडर और हैप्पी सीडर आदि मशीनरी उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।
इस मौके डी.एस.पी. धूरी रणवीर सिंह ने कहा कि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था के साथ कोई रियायत नही बरती जाएगी और बनती कारवाई की जाएगी।
इस मौके एस.डी.एम. ऋषभ बांसल ने सभी क्लस्टर अधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए कि यदि कोई किसान खेत में आग लगाता है, तो किसानों पर जुर्माना और सजा के अलावा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों व प्राप्त गाईडलाईनों के अनुसार जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी।