Home बड़ी खबरेnews पुलिस के हत्थे चढ़ा चिट्टे का ”लोकल सप्लायर”, पहले भी जा चुका है जेल, अब इतनी बड़ी खेप के साथ हुआ गिरफ्तार

पुलिस के हत्थे चढ़ा चिट्टे का ”लोकल सप्लायर”, पहले भी जा चुका है जेल, अब इतनी बड़ी खेप के साथ हुआ गिरफ्तार

Police arrest local drug supplier, jailed before, now arrested with a large consignment

बिलासपुर शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शहरी पुलिस चौकी की टीम को गश्त के दौरान एक युवक को 8.26 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहरी पुलिस चौकी की टीम बीती शाम शहर में नियमित गश्त पर थी। जब टीम गश्त करते हुए एसवीएम निहाल के पास पहुंची तो वहां एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को शक होने पर जब युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 8.26 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

 

आरोपी की पहचान अजय कुमार उर्फ अजू (30) निवासी खैरियां, तहसील व थाना सदर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी अजय कुमार एक पुराना अपराधी है और पहले भी चिट्टे की सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है और क्षेत्र में चिट्टे के लोकल सप्लायर के तौर पर जाना जाता है।

 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

You may also like