Home बड़ी खबरेnews पंजाब में गर्भवती टीचर के साथ दर्दनाक हादसा, यूं खींच ले गई मौ”त

पंजाब में गर्भवती टीचर के साथ दर्दनाक हादसा, यूं खींच ले गई मौ”त

A tragic accident happened with a pregnant teacher in Punjab, she died like this.

शनिवार को करीब सवा तीन बजे माहिलपुर-जेजों रोड पर भुलेवाल गांव के पास स्कूल से ड्यूटी कर वापस लौट रही गर्भवती टीचर की सड़क दुर्घटना में जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई। मृतका की पहचान नीरज कुमारी 34 पत्नी जसवंत राय निवासी हकूमतपुर के रूप में हुई है।

 

बताया जा रहा है कि मृतका नीरज कुमारी रामपुर झंजोवाल के सरकारी स्कूल में आई टी टीचर थी और स्कूल से छुट्टी के बाद स्कूल कैंपस मैनेजर के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपने मायके गांव नारू नंगल जा रही थी। जब वह उक्त स्थान पर पहुंचे तो पीछे से आये मोटरसाइकिल के हैंडल से उसके पर्स की बैल्ट फंस गई जिसके कारण वह रोड पर गिर गई, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर लाया गया यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

You may also like