पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज जालंधर में नशा तस्कर मां-बेटी के घर पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। जालंधर नगर निगम और पुलिस की अगुवाई में थाना-6 के इलाके में मां बेटी नशा तस्कर के घर पर कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार परिवार द्वारा तस्करी का काम किया जाता था।
तस्करों की पहचान मंजीत कौर उर्फ पब्बो और उसकी मां लम्बो के रूप में हुई है। आज नगर निगम और पुलिस की ओर से घर के ताले तोड़कर घर पर कार्रवाई की गई। एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल ने बताया कि महिला तस्कर मंजीत कौर पर एनडीपीएस एक्ट के 3 मामले दर्ज है और वह जमानत पर बाहर आई हुई है। वहीं उसकी मां पर एक मामला दर्ज है।
नगर निगम के एटीपी ने बताया कि उक्त मंजीत कौर उर्फ पब्बो को कई बार नोटिस दिया गया था, लेकिन मंजीत कौर द्वारा नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद आज वह पुलिस के साथ मिलकर उक्त के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे है। अवैध रूप से बिल्डिंग के बने हिस्से को लेकर बार-बार जारी हुए नोटिस का जवाब ना मिलने के कारण आज यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान मौके पर पुलिस फोर्स भी मौजूद है। वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा उनकी जांच में सामने आया है कि महिला नशा तस्करी में लिप्त है और हाल ही में वह नशा तस्करी मामले में जेल से जमानत पर बाहर आई है।दोनों के खिलाफ 2023-24 से मामले दर्ज है। वहीं हाल ही में इस साल मई माह में भी एक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि नगर निगम और पुलिस द्वारा यह सांझा ऑपरेशन चलाया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।