Home बड़ी खबरेnews आंगनवाड़ी सहायिका बनने का मौका! 14 नवंबर तक करें आवेदन

आंगनवाड़ी सहायिका बनने का मौका! 14 नवंबर तक करें आवेदन

Opportunity to become an Anganwadi Assistant! Apply by November 14th

बाल विकास परियोजना भोरंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरवाड़ के आंगनवाड़ी केंद्र बड़ोह में आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद के लिए पात्र महिलाओं से 14 नवंबर शाम पांच बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भोरंज में सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित सादे कागज पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस पद के लिए 15 नवंबर सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय भोरंज में साक्षात्कार लिए जाएंगे।

 

आवेदन की अंतिम तिथि यानि 14 नवंबर तक 18 से 35 वर्ष तक आयु की बारहवीं पास और आंगनवाड़ी केंद्र बड़ोह की अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की स्थायी निवासी महिलाएं इसके लिए पात्र होंगी। अभ्यर्थी और उसका परिवार संबंधित आंगनवाडी केंद्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए तथा उसके परिवार की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक न हो। आय प्रमाण पत्र तहसीलदार या नायब तहसीलदार अथवा कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।

 

आवेदन पत्र के साथ आयु, शैक्षणिक योग्यता, परिवार की आय, दिव्यांगता, एससी-एसटी या ओबीसी से संबंधित दस्तावेज संलग्न करें। आंगनवाड़ी या बाल वाड़ी में या नर्सरी अध्यापिका, सिलाई अध्यापिका और शिशु पालक के रूप में कार्य किया हो तो उसका अनुभव प्रमाण पत्र, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता, निराश्रित, बालिका आश्रम की प्रवासिनी या ऐसी विवाहित महिला जिसका पति सात से लापता है और अधिकतम दो लड़कियों के परिवार से संबंधित महिलाएं सभी संबंधित आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।

 

भर्ती प्रक्रिया कुल 25 अंकों के आधार पर होगी। इसमें शैक्षणिक योग्यता के लिए अधिकतम 10 अंक, आंगनवाड़ी कर्मचारी, बाल सेविका, बालवाड़ी अध्यापिका, नर्सरी टीचर या उसी पंचायत में कार्यरत सिलाई अध्यापिका और शिशु पालक के रूप में अनुभव के लिए अधिकतम 3 अंक, 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता के लिए 2 अंक, एससी, एसटी या ओबीसी के 2 अंक, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता, निराश्रित, बालिका आश्रम की प्रवासिनी या ऐसी विवाहित महिला जिसका पति सात साल से गुम हो, के लिए 3 अंक, केवल दो बेटियों तक सीमित परिवार से संबंध रखने वाली अविवाहित प्रत्याशी या केवल दो बेटियों की माता होने के लिए 2 अंक तथा साक्षात्कार के लिए 3 अंक निर्धारित किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भोरंज में संपर्क किया जा सकता है।

You may also like