Home बड़ी खबरेnews Punjab Holiday… बुधवार को सरकारी छुट्टी, स्कूल, कॉलेज सहित बंद रहेंगे ये संस्थान

Punjab Holiday… बुधवार को सरकारी छुट्टी, स्कूल, कॉलेज सहित बंद रहेंगे ये संस्थान

Punjab Holiday... Government holiday on Wednesday, these institutions including schools and colleges will remain closed

पंजाब में एक और सरकारी छुट्टी आने वाली है। एक तरफ जहां अक्तूबर का पूरा महीना छुट्टियों भरा रहा वहीं नवंबर शुरू होते ही सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। नवंबर महीने में पंजाब और देशभर के बच्चों के लिए छुट्टियों का दौर जारी रहेगा। अक्टूबर में त्योहारों की वजह से कई छुट्टियां हो चुकी हैं, और अब नवंबर में भी कुछ खास दिन छुट्टी के रूप में मनाए जाएंगे।

 

5 नवंबर, बुधवार को श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिन के मौके पर पूरे पंजाब में सरकारी छुट्टी रहेगी। इस दिन स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। पंजाब सरकार के छुट्टियों के कैलेंडर में 5 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया गया है। वहीं इसके अलावा 16 नवंबर को करतार सिंह सराभा की शहादत और 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के दिन भी सरकारी छुट्टियां रहेंगी। इन अवसरों पर न केवल सरकारी कामकाज प्रभावित होगा, बल्कि लोग धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर भी पाएंगे।

You may also like