Home बड़ी खबरेnews पंजाब की सड़कों को लेकर Action में CM Mann, जारी किया ये प्लान

पंजाब की सड़कों को लेकर Action में CM Mann, जारी किया ये प्लान

CM Mann in action regarding Punjab roads, released this plan

पंजाब की लिंक सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक अहम कदम उठाया है। उन्होंने सीएम फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया है, जो राज्य में लिंक सड़कों की गुणवत्ता और मरम्मत कार्यों की समीक्षा करेगा। इस स्क्वाड में पंजाब मंडी बोर्ड और लोक निर्माण विभाग (PWD) के सीनियर अधिकारी शामिल होंगे।

 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तरनतारन से 19,492 किलोमीटर लंबी लिंक रोड मरम्मत योजना की शुरुआत की थी। इस योजना पर कुल 3,425 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। फ्लाइंग स्क्वाड का उद्देश्य केवल मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता की जांच करना ही नहीं, बल्कि सड़क निर्माण और रख-रखाव में पारदर्शिता और जवाबदेही को भी बढ़ाना है। इसके सदस्य मालवा, माझा और दोआबा क्षेत्रों में जाकर सड़क मरम्मत के काम की गुणवत्ता की जांच करेंगे। इस पहल का मकसद न केवल सड़क की गुणवत्ता में सुधार करना है, बल्कि सड़क निर्माण में पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करना भी है। आपको बता दें कि, पंजाब मंडी बोर्ड और लोक निर्माण विभाग के सीनियर अधिकारियों की टीमें बनाकर जिम्मेदारी सौंपी है जोकि निम्नलिखित है:

 

 

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीमें

पहली टीम: इंजीनियर इंजीनियर निर्माण सर्किल पटियाला मनप्रीत सिंह को मालवा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह संगरूर, मलेरकोटला, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, लुधियाना, मानसा, मोगा, मोहाली, श्री मुक्तसर साहिब, पटियाला व रूपनगर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

दूसरी टीम: इंजीनियर निर्माण सर्किल राजीव सैणी होशियारपुर को माझा और दुआबा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, शहीद भगत सिंह नगर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

मंडी बोर्ड के अधिकारियों की टीमें

पहली टीम: इंजीनियर मंडी बोर्ड जालंधर दविंदर सिंह को मालवा क्षेत्र की निगरानी करेंगे। वह फाजिल्का, फिरोजपुर, लुधियाना, मानसा, मोगा, मोहाली, श्री मुक्तसर साहिब, संगरूर, मलेरकोटला, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, पटियाला व रूपनगर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

दूसरी टीम : इंजीनियर पंजाब मंडी बोर्ड बलदेव सिंह माझा क्षेत्र की निगरानी करेंगे। वह जालंधर, कपूरथला, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

You may also like