Home बड़ी खबरेnews CISF ने संभाली पंजाब के भाखड़ा बांध परियोजना की सुरक्षा, पढ़ें पूरा Update

CISF ने संभाली पंजाब के भाखड़ा बांध परियोजना की सुरक्षा, पढ़ें पूरा Update

CISF takes over security of Punjab's Bhakra Dam project, read full update

नंगल में भाखड़ा डैम प्रोजेक्ट की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) संभालेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मई में इस काम के लिए CISF के 296 सशस्त्र सुरक्षा कर्मचारियों को तैनात करने की मंजूरी दी थी। इसके तहत नंगल टाउनशिप में CISF को प्रोजेक्ट में शामिल करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया।

 

भाखड़ा डैम सतलुज नदी पर स्थित है और 261 मीटर की ऊंचाई वाले टीहरी डैम के बाद 225.55 मीटर ऊंचाई के साथ एशिया का दूसरा सबसे ऊंचा डैम है। जल संग्रहण क्षमता के मामले में यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा डैम है, पहला इंदिरा सागर डैम, मध्य प्रदेश में स्थित है।

 

ध्यान देने योग्य है कि केंद्रीय सरकार के इस फैसले के विरोध में पंजाब विधानसभा ने जुलाई में भाखड़ा-नंगल डैम प्रोजेक्ट पर CISF कर्मचारियों की तैनाती के खिलाफ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया था। इससे पहले डैम की सुरक्षा पंजाब पुलिस द्वारा की जा रही थी। इस कदम का उद्देश्य डैम के सुरक्षा मानकों को और मजबूत करना और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव सुनिश्चित करना बताया गया है।

You may also like