Home बड़ी खबरेnews हिमाचल में दर्दनाक मंज़र: सोलन में बेकाबू पिकअप खाई में गिरी, दो की मौ.त, अन्य घायल

हिमाचल में दर्दनाक मंज़र: सोलन में बेकाबू पिकअप खाई में गिरी, दो की मौ.त, अन्य घायल

Tragic scene in Himachal: Uncontrolled pickup falls into ditch in Solan, two dead, others injured

सोलन जिले के चायल से हिन्नर रोड़ पर स्थित चगाओ गांव में दर्दनाक हादसा होने की खबर मिली है। यहां एक बेकाबू पिकअप सड़क से गहरी खाई में जा गिरी, जिससे दो जिंदगियां घटनास्थल पर ही समाप्त हो गईं। इस दुखद हादसे में वाहन के चालक और एक मजदूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि इसमें सवार तीन अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

 

दर्दनाक घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस टीम ने फौरन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू किया। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से तुरंत सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के असल कारणों की बारीकी से जांच शुरू कर दी है।

You may also like