सोलन जिले के चायल से हिन्नर रोड़ पर स्थित चगाओ गांव में दर्दनाक हादसा होने की खबर मिली है। यहां एक बेकाबू पिकअप सड़क से गहरी खाई में जा गिरी, जिससे दो जिंदगियां घटनास्थल पर ही समाप्त हो गईं। इस दुखद हादसे में वाहन के चालक और एक मजदूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि इसमें सवार तीन अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
दर्दनाक घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस टीम ने फौरन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू किया। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से तुरंत सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के असल कारणों की बारीकी से जांच शुरू कर दी है।