Home बड़ी खबरेnews सिविल अस्पताल फिर बना जंग का मैदान, जमकर चले थप्पड़-घूंसे

सिविल अस्पताल फिर बना जंग का मैदान, जमकर चले थप्पड़-घूंसे

Civil Hospital again became a battlefield, slaps and punches were exchanged.

सिविल अस्पताल एक बार फिर जंग का मैदान बन गया। देर रात मेडिकल करवाने के लिए पहुंचे दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई।

 

दोनों तरफ से जमकर हाथापाई हुई और हालात ऐसे बने कि अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आरोप है कि झगड़े के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों की मोटरसाइकिलों को भी तोड़ डाला। मौके पर मौजूद मरीज और उनके परिजन डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।

 

सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष पहले से किसी पुराने विवाद में उलझे हुए थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अस्पताल प्रशासन ने भी सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

You may also like