Home बड़ी खबरेnews चम्बा निवासियों के लिए जरूरी सूचना: बिजली बिल न भरे तो कटेंगे कनैक्शन

चम्बा निवासियों के लिए जरूरी सूचना: बिजली बिल न भरे तो कटेंगे कनैक्शन

Important information for Chamba residents: Failure to pay electricity bills will result in disconnection of electricity connections.

आदेश में स्पष्ट कहा है कि 60 दिनों से बिल न जमा करवाने वाले डिफाल्टरों के कनैक्शन काट दिए जाएंगे, भले ही उनके बिल की राशि 50 रुपए ही क्यों न हो। इससे पूर्व उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए तथा उपभोक्ताओं को 15 दिनों का समय दिया कि अगर निर्धारित समय पर बिल जमा नहीं करवाया गया तो अस्थायी तौर पर कनैक्शन काटने के आदेश जारी किए जाएंगे लेकिन नोटिस के बावजूद बिल जमा न करवाए जाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बोर्ड ने खजियार से 72, चनेड़ से 63, सरोल से 93, मरेड़ी से 50 व साहो से 33 डिफाल्टर उपभोक्ताओं की सूची जारी की गई है जिनके कनैक्शन काटे जाएंगे।

 

मीटर को सुचारू करने को देने होंगे अतिरिक्त 250 रुपए

 

बिजली बोर्ड मंडल चम्बा 2 के तहत लाखों रुपए बिजली उपभोक्ताओं के पास लटके हुए हैं। डिवीजन के तहत बोर्ड के राजस्व पर कुंडली मारी हुई है। ऐसे में बोर्ड को राजस्व एकत्रित करने में काफी नुक्सान झेलना पड़ रहा है। बोर्ड के मुताबिक अगर एक बार अस्थायी तौर पर कनैक्शन कट गया तो उसके बाद मीटर को सुचारू करवाने के लिए उपभोक्ताओं से 250 रुपए अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा। बोर्ड के करीब सवा 5 लाख रुपए जमा नहीं हो पाए हैं।

 

अल्टीमेटम के बाद जारी किए आदेश : अजय

 

बिजली बोर्ड एस.डी.ओ. ग्रामीण अजय ने बताया कि कई उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल जमा नहीं करवाए हैं। जिस कारण बिजली बोर्ड का लाखों का राजस्व रुका हुआ है। अब बिजली बोर्ड द्वारा इन उपभोक्ताओं के अस्थायी तौर पर कनैक्शन काटने के आदेश दिए जा रहे हैं। करीब 317 उपभोक्ताओं के कनैक्शन काटे जाएंगे।

You may also like