Home बड़ी खबरेnews कांगड़ा से शिमला फोरलेन पर हादसा , पति पत्नी की मौत दो बच्चे सुरक्षित

कांगड़ा से शिमला फोरलेन पर हादसा , पति पत्नी की मौत दो बच्चे सुरक्षित

Accident on Kangra to Shimla four lane, husband and wife died, two children safe

कांगड़ा बाईपास पर हुए हादसे में पति पत्नी की मृत्यु हो गई और उनके दो बच्चे घायल हो गए। याह हादसा गुरुवर कांगड़ा कछियारी मार्ग पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार वैन सड़क के किनारे बनी पत्थर की दीवार से टकरा गई जिसमें पति पत्नी वी उनके दो बच्चे सवार थे। थाने लोगों ने घयलों को अस्पताल पहुंचया जहां पर पति पत्नी को मृत घोषित किया गया।मृतकों की पहचान कुलदीप 30 और तमन्ना 26 के रूप में हुई है। जो सकोट भट्टी के रहने वाले थे.

हादसे के बाड पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शावो को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कांगड़ा भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि ओवर स्पीडिंग की वजह से हादसा हुआ, क्योंकि ड्राइवर ने अपना संतुलन खोया होगा और यह हादसा हो गया।

You may also like