कांगड़ा बाईपास पर हुए हादसे में पति पत्नी की मृत्यु हो गई और उनके दो बच्चे घायल हो गए। याह हादसा गुरुवर कांगड़ा कछियारी मार्ग पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार वैन सड़क के किनारे बनी पत्थर की दीवार से टकरा गई जिसमें पति पत्नी वी उनके दो बच्चे सवार थे। थाने लोगों ने घयलों को अस्पताल पहुंचया जहां पर पति पत्नी को मृत घोषित किया गया।मृतकों की पहचान कुलदीप 30 और तमन्ना 26 के रूप में हुई है। जो सकोट भट्टी के रहने वाले थे.
हादसे के बाड पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शावो को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कांगड़ा भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि ओवर स्पीडिंग की वजह से हादसा हुआ, क्योंकि ड्राइवर ने अपना संतुलन खोया होगा और यह हादसा हो गया।