Home बड़ी खबरेnews शहर में दर्जन दुकानों के काटे गए चालान, दी ये चेतावनी

शहर में दर्जन दुकानों के काटे गए चालान, दी ये चेतावनी

Challans were issued to dozens of shops in the city and this warning was given.

सिविल सर्जन डा. रमनदीप कौर के आदेशों पर वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी डा. दविंदर कुमार संधू के दिशा-निर्देशों तहत डा. भूपिंदर सिंह मुल्लांपुर की अगुवाई में मुल्लांपुर बाजार में मिठाइयों, सब्जियों, फलों, करियाना स्टोर और बेकरी की दुकानों की चैकिंग की गई। एक्सपायरी सामान और न खाने योग्य सामान को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। खराब फल और सब्जियों को भी नष्ट करवाया गया और न खाने योग्य सामान बेचने वालों को कड़ी फटकार लगाई गई।

तंबाकू बेचने वालों को 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को किसी प्रकार का नशा न देने के बारे में चेतावनी दी गई और लगभग दर्जन दुकानों के चालान भी काटे गए तथा कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाला सामान बेचने वाले किसी भी दुकानदार को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कानून का पाठ पढ़ाया जाएगा। इस मौके करमजीत सिंह धांदरा स्वास्थ्य इंस्पैक्टर, गुरप्रीत सिंह दाखा, हिंद पाल सिंह, गुरपाल सिंह स्वास्थ्य सुपरवाइजर ब्रीड चैकर मनप्रीत सिंह आदि टीम में शामिल थे।

You may also like