Home बड़ी खबरेnews मशहूर पंजाबी गायक के घर आई Good News, फिर गूंजी किलकारियां

मशहूर पंजाबी गायक के घर आई Good News, फिर गूंजी किलकारियां

Good news arrives at the home of a famous Punjabi singer, and cries of joy resonate.

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक खुशी की खबर आई है। मशहूर पंजाबी गायक के घर एक बार फिर किलकारियां गूंजने लगीं है। मिली जानकारी के अनुसार मशहूर गायक हार्डी संधू के घर मंगलवार को दूसरे बच्चे का जन्म हुआ है। हार्डी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को साझा करते हुए लिखा, “हमारे घर आया नया आशीर्वाद। सभी को दीवाली की शुभकामनाएं।”

पोस्ट में साझा की गई तस्वीर में हार्डी, उनकी पत्नी और बड़े बेटे के हाथ के साथ नवजात शिशु का छोटा हाथ भी दिखाई दे रहा है। फैंस और करीबी दोस्तों ने इस पोस्ट पर हार्डी को बधाई देने का तांता लगा दिया। इसके पहले भी हार्डी ने अपनी पत्नी के बेबी शावर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जो काफी वायरल हुई थीं।

हार्डी संधू ने “सोच”, “जॉकर”, “बैकबोन”, “ना गोऱिये” और “बिजली बिजली” जैसे कई हिट गाने गाए हैं। इसके अलावा, वह पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं और भारत के अंडर-19 और पंजाब के रणजी ट्रॉफी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। क्रिकेट करियर छोड़ने के बाद उन्होंने एक्टिंग में भी कदम रखा और फिल्म ’83’ में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मदन लाल का किरदार निभाया। फैंस सोशल मीडिया पर हार्डी के इस नए जीवन के पल को खूब साझा कर रहे हैं और उनकी खुशियों में शामिल हो रहे हैं।

You may also like