Home बड़ी खबरेnews बड़े शौक से Canada रहते लड़के से की थी बेटी की शादी, दीवाली पर मिली खबर ने उड़ाए परिवार के होश

बड़े शौक से Canada रहते लड़के से की थी बेटी की शादी, दीवाली पर मिली खबर ने उड़ाए परिवार के होश

The family was thrilled to have married off their daughter to a Canadian boy; the news on Diwali shocked them.

प्रोफैसर कालोनी रामा मंडी में एक विवाहिता ने अपने ससुराल परिवार से दुखी होकर खुदकुशी कर ली, जिसकी पहचान संगीता पत्नी दलजीत सिंह निवासी मकान नंबर-31 प्रोफैैसर कालोनी थाना रामा मंडी जालंधर के रूप में हुई है। थाना रामा मंडी की पुलिस ने मृतका का शव सिविल अस्पताल भेज दिया है और बुधवार को सुबह उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

 

थाना रामा मंडी के एस.एच.ओ. मनजिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मृतका संगीता के पिता गगनदीप पुत्र बिहारी लाल निवासी गांव मूनक खुर्द थाना टांडा जिला होशियारपुर के बयानों पर पुलिस ने मृतका संगीता की सास रविंदर कौर पत्नी दलजीत सिंह निवासी प्रोफैसर कालोनी रामा मंडी, अमरीका रहती ननद सुखबीर कौर डौली पत्नी सिद्वार्थ रॉय तथा कनाडा रहते पति गुरप्रीत सिंह पुत्र दलजीत सिंह के खिलाफ थाना रामा मंडी में 108 तथा 85 बी.एन.एस. के तहत 302 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

थाना प्रभारी मनजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को मृतका के पिता गगनदीप ने बताया कि उसकी बेटी की शादी दलजीत सिंह के साथ 30 जुलाई 2024 को धार्मिक रीति रिवाज के साथ हुई थी। बेटी का पति दलजीत सिंह 2017 में कनाडा में गया था और जुलाई 2025 में एक महीना वह अपने परिवार के पास रह कर गया था। 6 महीने से संगीता का अपनी सास के साथ झगड़ा रहा था, जिसके कारण उसकी बेटी दिमागी तौर पर परेशान रहने लगी। हर समय ससुराल परिवार ने उसकी बेटी से कार और गहनों की मांग करनी शुरू कर दी जबकि शादी के समय हमने अपनी हैसियत से बढ़कर गहने भी डाले थे। शादी के समय गुरप्रीत व उसकी मां रविंदर कौर ने उनसे कोई दहेज नहीं लिया था लेकिन शादी के बाद उनकी नीयत बदल गई और उनसे दहेज मांगना शुरू कर दिया। गगनदीप ने कहा कि संगीता की सास, पति व ननद उसे दहेज की मांग को लेकर बहुत परेशान कर रहे थे।

 

गगनदीप के अनुसार वह अपनी पत्नी नीलम रानी को साथ लेकर बेटी को अपने साथ ले जाने के लिए 18 अक्तूबर को उसके ससुराल में आए थे लेकिन सास रविंदर कौर ने उसे उनके साथ भेजने से मना कर दिया। 19 अक्तूबर को वह वापस चले गए। उस समय उनकी बेटी संगीता ने बताया था कि वह ससुराल घर में बहुत ज्यादा परेशान है। 20 अक्तूबर को उनकी अपनी बेटी संगीता से उसके व्हाट्सएप नंबर पर बात हुई तो वह काफी परेशान थी। उसी दिन दोपहर 2.52 बजे उन्हें गुरप्रीत सिंह की व्हाट्सएप काल आई, जिसने कहा कि आपकी बेटे ने कुछ कर लिया है। फिर सास रविंदर कौर का फोन आया कि उनकी बेटी सीढियों से गिर पड़ी है। उसके बाद वह बेटी के ससुराल घर पहुंचे तो वहां से पता चला कि वह मृतक हालत में गुडविल अस्पताल के बाहर स्ट्रैचर पर पड़ी हुई है। वह अस्पताल पहुंचे तो वहां से बेटी की साथ रविंदर कौर पहले ही फरार हो चुकी थी। गगनदीप ने कहा कि उसकी बेटी को सास, पति व ननद ने मरनेे के लिए मजबूर किया है

You may also like