Home बड़ी खबरेnews बंदी छोड़ दिवस पर श्री हरिमंदिर साहिब में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, भव्य आतिशबाजी ने मोहा मन

बंदी छोड़ दिवस पर श्री हरिमंदिर साहिब में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, भव्य आतिशबाजी ने मोहा मन

A huge crowd of devotees gathered at Sri Harmandir Sahib on Bandi Chhor Divas, with spectacular fireworks.

दिवाली व बंदी छोड़ दिवस पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री हरिमंदिर साहिब व श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही श्री हरिमंदिर साहिब में लम्बी लाईनों में खडे़ होकर वाहे गुरु के चरणों में परिवार की सुख शांति की अरदास की

हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री हरिमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर में स्नान करके गुरबाणी को श्रवण किया। श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघुबीर सिंह ने भी कौम के नाम संदेश दिया। देर शाम श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने भी सिख कौम के नाम संदेश दिया।

श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में पुजारियों द्वारा महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई । इसके बाद आरती करके तीर्थ पर मनमोहक आतिशबाजी की गई। लोगों ने मंदिर में आकर दीप जगाएं। इस अवसर पर प्रधान प्रो लक्ष्मीकांता चावला महामंत्री अरुण खन्ना तथा अन्य भक्तजन शामिल थे ।

You may also like