दिवाली की रात खमाणो वार्ड नंबर 6 में दो व्यक्तियों के बीच मामूली बहस ने अगले दिन हत्या का रूप ले लिया। मृतक अमनदीप सिंह के परिवार ने बताया कि रात को पड़ोसी युवक उनके घर आया और अमनदीप को गालियां देने लगा।
परिवार ने उसे समझा कर घर के अंदर भेज दिया, लेकिन सुबह जब अमनदीप सिंह अपने घर के कुत्ते को घुमाने निकला, तो वहीं पड़ोसी युवक ने उस पर हमला कर दिया। हमले में अमनदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे खमाणो सिविल अस्पताल ले जाया गया और वहां से चंडीगढ़ सरकारी अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है