Home बड़ी खबरेnews एक और मामले में फंस सकते हैं DIG भुल्लर, CBI के बाद केस में अब ED की हो सकती हैं Entry

एक और मामले में फंस सकते हैं DIG भुल्लर, CBI के बाद केस में अब ED की हो सकती हैं Entry

DIG Bhullar could be implicated in another case; after the CBI, the ED may now enter the case.

DIG हरचरण सिंह भुल्लर के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार आय से ज्यादा संपत्ति का मामला उनके खिलाफ कभी भी दर्ज हो सकता है। आपको बता दें कि DIG भुल्लर को 16 अक्टूबर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद उनके घर से करोड़ों की नकदी, ढाई किलो सोना, महंगी घड़ियां, विदेशी शराब और 50 के करीब संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे। इसके बाद उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था।

 

वहीं जानकारी मिली है कि इनकम टैक्स रिटर्न में DIG भुल्लर ने 18 करोड़ की संपत्ति का दावा किया था। वहीं इसे लेकर अब CBI द्वारा जांच की जा रही है और अगर जांच में गड़बड़ पाई जाती है तो उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया जा सकता है और मामले में ED की एंट्री हो सकती है।

You may also like