Home बड़ी खबरेnews शहर में आग का तांडव, धूं-धूं कर जला कबाड़ का गोदाम

शहर में आग का तांडव, धूं-धूं कर जला कबाड़ का गोदाम

Fire rages in the city, junk warehouse burns to ashes

बटाला शहर के रिहायशी इलाके और राधा कृष्णा कॉलोनी की मार्केट में स्थित एक बड़े कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई।

 

बताया जा रहा है कि बटाला के विधायक शैरी कलसी के छोटे भाई और आम आदमी पार्टी के युवा नेता अमृत कलसी भी मौके पर पहुंचे और खुद आग बुझाने के प्रयासों में शामिल हुए। उनका कहना है कि यह आग आतिशबाजी की चिंगारी से भड़की हो सकती है, क्योंकि गोदाम के पास ही दिवाली के मौके पर पटाखे चलाए जा रहे थे। अमृत कलसी ने बताया कि जिस इलाके में आग लगी है, उनका घर वहीं से थोड़ी दूरी पर है। जैसे ही उन्हें और विधायक शैरी कलसी को आग लगने की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। वहीं, फायर ब्रिगेड इंचार्ज नीरज कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि बाजार बहुत तंग था और गोदाम में प्लास्टिक व रबड़ के टायर रखे हुए थे, जिससे आग तेजी से फैल गई।हालांकि, स्थानीय लोगों और आम आदमी पार्टी के युवा नेता अमृत कलसी के सहयोग से फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।

You may also like