हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट के जजों के तबादले किए गए हैं। दोनों राज्यों के कुल 42 जजों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इन तबादलों में जिला एवं सेशन जज के साथ-साथ अतिरिक्त सेशन जज भी शामिल हैं। जारी सूची के मुताबिक, पंजाब के 13 और हरियाणा के 29 जजों का तबादला किया गया है। सभी अधिकारी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट सेवा से संबंधित हैं। हाईकोर्ट प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी जज तुरंत प्रभाव से नई जगह पर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। जल्द ही इन अधिकारियों का कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।