Home बड़ी खबरेnews तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, उछलकर नाले में गिरा युवक; दम घुटने से मौत

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, उछलकर नाले में गिरा युवक; दम घुटने से मौत

A speeding car hit a bike, and the young man fell into a drain; he died of suffocation.

जालंधर में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। थाना सदर के अधीन गांव फोल्ड़ीवाल में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक उछलकर सड़क किनारे बने गंदे नाले में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि कार भी पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार सवार युवक मौके से फरार हो गए। सुबह जब राहगीरों ने नाले में युवक का शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थाना सदर के एसएचओ संजीव सूरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक की मौत नाले में गिरने के बाद दम घुटने से हुई। पुलिस का अनुमान है कि हादसा देर रात हुआ होगा। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को सिविल अस्पताल जालंधर भिजवाकर पोस्टमॉर्टम के बाद पहचान प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीं, फरार कार चालक की तलाश में पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

You may also like