Home बड़ी खबरेnews पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली, पुलिस कर रही जांच

पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली, पुलिस कर रही जांच

Encounter between police and gangsters, two criminals shot, police investigating

रविवार दोपहर पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों को पांव में गोली लगी, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम दोनों आरोपियों को गांव रूडवाल में हथियार बरामदगी के लिए लेकर गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए।दोनों आरोपियों की पहचान रामदास क्षेत्र के रहने वाले युवकों के रूप में हुई है, जो कुख्यात गैंगस्टर जीवन फौजी के करीबी साथी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, इन दोनों ने 22 अगस्त को रामदास इलाके में सिमरन सिंह नामक व्यक्ति पर गोलियां चलाई थीं और तब से फरार थे।

You may also like