Home बड़ी खबरेnews डकैती मामला: पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी हुआ घायल, बदमाश ने ASI की पिस्टल छीन हमले का किया प्रयास

डकैती मामला: पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी हुआ घायल, बदमाश ने ASI की पिस्टल छीन हमले का किया प्रयास

Robbery case: One accused injured in police encounter, miscreant snatches ASI's pistol and attempts attack

थाना रंजीत एवेन्यू पुलिस ने डकैती मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से जख्मी हो गया। जख्मी हुए आरोपी का नाम विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम है। मुठभेड़ वाली जगह पर जायजा लेने पहुंचे पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सात अक्तूबर की रात रंजीत एवेन्यू निवासी राजबीर सिंह के घर नकाबपोश बदमाश पुलिस की वर्दी पहन कर घुस गए थे। इन बदमाशों ने नौकर को बंदी बनाकर घर में आकर ₹50 हजार नकदी और दो सोने की अंगूठियां लूट ली थीं। इस संबंध में थाना रंजीत एवेन्यू में एफआईआर दर्ज की गई थी।

तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 16 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश और होशियारपुर के नजदीकी इलाकों से तीन आरोपियों जतिंदर सिंह उर्फ सिम्मू, विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की और मनदीप सिंह उर्फ बुधू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीन हथियार और दो कारें भी बरामद कीं।जांच के दौरान एएसआई तरसेम सिंह आरोपी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की को इसके अन्य साथियों की तलाश में रंजीत एवेन्यू स्थित ए ब्लॉक में गुरुद्वारा के पास लेकर गया। इस दौरान आरोपी ने पेशाब जाने का बहाना बनाकर एएसआई की सर्विस रिवॉल्वर छीनी और पुलिस पार्टी पर गोली चलाने की कोशिश की। इससे पहले कि आरोपी पुलिस पर गोली चला कर कोई नुकसान करता, मौका रहते पुलिस टीम ने गोली चलाई, जो कि आरोपी के दाहिने पांव में लग गई और आरोपी घायल हो गया। आरोपी को तुरंत सिविल अस्पताल अमृतसर में भर्ती कराया गया। इस मामले में थाना रंजीत एवेन्यू में एफआईआर कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

You may also like