Home बड़ी खबरेnews हिमाचल में एक सप्ताह तक माैसम साफ रहने के आसार, जानिए कब तक हो सकती है बारिश

हिमाचल में एक सप्ताह तक माैसम साफ रहने के आसार, जानिए कब तक हो सकती है बारिश

Himachal Pradesh is expected to have clear weather for a week; find out when it might rain.

by punjab himachal darpan

हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक माैसम के साफ बने रहने का पूर्वानुमान है। आज भी शिमला सहित राज्य में अन्य भागों में माैसम साफ बना हुआ है। धूप खिली रहने से अधिकतम तापमान में बीते दिनों के मुकाबले तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। न्यूनतम तापमान में भी सुधार आया है।

जानें कब तक हो सकती है बारिश

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 23 अक्तूबर तक शुष्क माैसम बना रहने की संभावना है। विस्तारित अवधि के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 24 से 30 अक्तूबर के बीच निचले पहाड़ी/मैदानी और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों के कई हिस्सों में मुख्यतः शुष्क मौसम रहने की संभावना है। जबकि उच्च पहाड़ी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दाैरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य और किन्नौर जिले के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।

You may also like