Home बड़ी खबरेnews राजगढ़ में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा: 50 किलो खोया और मिठाइयां नष्ट, 9 सैंपल लिए गए

राजगढ़ में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा: 50 किलो खोया और मिठाइयां नष्ट, 9 सैंपल लिए गए

Food Safety Department raids Rajgarh: 50 kg of khoya and sweets destroyed, 9 samples taken

दीपावली से पहले मिलावटखोरों पर शिकंजा । दीपावली नजदीक है और बाजारों में मिठाइयों की खरीदारी जोरों पर है। ऐसे में सिरमौर जिला का खाद्य सुरक्षा विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। राजगढ़ उपमंडल में विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई दुकानों पर छापेमारी की । इस दौरान करीब 50 किलो खोया और मिठाइयां खराब गुणवत्ता पाए जाने पर मौके पर ही नष्ट की गईं। त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग सिरमौर ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियंका कश्यप के नेतृत्व में राजगढ़ बाजार में विभाग की टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया। टीम ने विभिन्न दुकानों से मिठाइयों, खोये, दूध उत्पादों और खाद्य रंगों की गुणवत्ता की जांच की।

You may also like