Home बड़ी खबरेnews पुलिस चौकी शिकायत देने आई महिला के साथ शर्मनाक हरकत, कमरे में बुला…

पुलिस चौकी शिकायत देने आई महिला के साथ शर्मनाक हरकत, कमरे में बुला…

Shameful act with a woman who came to the police station to lodge a complaint, called her into a room...

पुलिस चौकी हरचोवाल का एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसमें बहादुरपुर राजोआ की एक विवाहित महिला ने एक पुलिस कर्मी पर अभद्र हरकतें और जबरन संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि वह अपने सौतेले बेटों की शिकायत लेकर चौकी गई थी, जहां पुलिस कर्मी ने कमरे में बुलाकर गलत हरकतें कीं।

 

महिला के अनुसार, आरोपी ने शिकायत वापस लेने के लिए एक लाख रुपये की पेशकश की और मना करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। उसने करवा चौथ के व्रत का मजाक उड़ाकर धार्मिक भावनाएं भी आहत कीं। महिला ने पंजाब सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है। डी.एस.पी कादियां, श्री हरगोबिंदपुर हरीश बहल ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है और आरोपी पुलिस कर्मी को जांच के लिए तलब किया गया है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

You may also like