Home बड़ी खबरेnews पठानकोट: सुजानपुर में स्कूटर सवार महिला से लूट की कोशिश; लोगों ने हिम्मत दिखाकर आरोपी को दबोचा।

पठानकोट: सुजानपुर में स्कूटर सवार महिला से लूट की कोशिश; लोगों ने हिम्मत दिखाकर आरोपी को दबोचा।

Pathankot: Attempted robbery of a scooter-riding woman in Sujanpur; people showed courage and caught the accused.

by punjab himachal darpan

पठानकोट 17 अक्टूबर पठानकोट शहर में लूटपाट और चोरी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। एक मामला सुजानपुर से सामने आया जहां एक आदमी ने सुजानपुर में दिनदहाड़े स्कूटर सवार एक महिला को लूटने की कोशिश की, लेकिन महिला और वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। इस मौके पर जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि वह स्कूल से घर लौट रही थी, तभी एक युवक आया और उसका पर्स छीन लिया। जिसमें उसका मोबाइल फोन और डॉक्यूमेंट्स थे। साथ ही महिला ने बताया कि उसने लोगों की मदद से युवक को पकड़ लिया वहीं पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची |

 

 

 

पुलिस उस व्यक्ति को अपने साथ पुलिस स्टैशन ले गई। वहीं मौजूद कुछ लोगों ने बताया दिनदहाड़े महिला से लूट की कोशिश करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया और उन्होंने कहा कि ऐसे लुटेरों के गैंग को पकड़ना चाहिए |

You may also like