Home बड़ी खबरेnews नशे के खिलाफ चंबा पुलिस की कार्रवाई: एक व्यक्ति से 525 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की

नशे के खिलाफ चंबा पुलिस की कार्रवाई: एक व्यक्ति से 525 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की

Chamba Police action against drug abuse: Successfully seized 525 grams of hashish from a person

चंबा:17 अक्टूबर , नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत चंबा पुलिस की S.I.U सैल की टीम ने चंबा तीसा मुख्य मार्ग S.I.U शैल की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान रखालू माता मंदिर के पास एक व्यक्ति से 525 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार पुत्र किशोरी लाल गांव भरनी पोस्ट ऑफिस टिकरीगढ़ तहसील चुराह के रूप में हुई है। उक्त व्यक्ति के खिलाफ तीसा थाना में मामला दर्ज कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है, उधर, ASP चंबा हितेश लखनपाल ने मामले की पुष्टि की है

You may also like