Home बड़ी खबरेnews जालंधर में धू-धू कर जली Thar, पूर्व सरपंच की मौत; स्कूटी को टक्कर मारने के बाद गाड़ी में लगी आग

जालंधर में धू-धू कर जली Thar, पूर्व सरपंच की मौत; स्कूटी को टक्कर मारने के बाद गाड़ी में लगी आग

A Thar car bursts into flames in Jalandhar, killing a former sarpanch; the vehicle caught fire after hitting a scooter.

पंजाब के जालंधर में वीरवार देर शाम बड़ा हादसा हुआ है। जालंधर के रामामंडी से होशियारपुर रोड पर उस समय अफरा तफरी मच गई। जब एक काले रंग की थार ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। थार चालक स्कूटी समेत सवार को घसीटता हुआ काफी आगे तक ले गया। इस हादसे के दौरान स्कूटी सवार पूर्व सरपंच की मौत हो गई। इस हादसे के बाद थार में आग लग गई। वहीं थार सवार लोग मौके से फरार हो गए।

एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। मृतक की पहचान गांव नौली के पूर्व सरपंच हरदेव सिंह के रूप में हुई है। जो रामा मंडी से वापिस अपने घर की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार थार ने उसे टक्कर मार दी।

मौके पर पहुंचे एसएसएफ के एएसआई द्वारका दास ने बताया कि थार में पूरा परिवार सवार था। टक्कर के बाद थार चालक मौके से भाग गया। इस दौरान वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थी। दोनों वाहनों को रोड से हटाया और ट्रैफिक को सही ढंग से चालू किया। थाना रामा मंडी की पुलिस मामले की जांच कर रही है और थार की नंबर प्लेट से मालिक की पहचान कर रही है। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में आग लगने से धमाका भी हुआ था।

You may also like