Home बड़ी खबरेnews स्कूल में अचानक पहुंचे मंत्री; शिक्षक गायब, ठिठुरते बच्चों को देख तुड़वाया ताला,

स्कूल में अचानक पहुंचे मंत्री; शिक्षक गायब, ठिठुरते बच्चों को देख तुड़वाया ताला,

The minister suddenly arrived at the school; the teacher was missing, and seeing the shivering children, the lock was broken.

by punjab himachal darpan

कड़ाके की ठंड, खुले आकाश के नीचे ठिठुरते नौनिहाल और स्कूल के दरवाजे पर लटका ताला। यह देखकर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने ताला तुड़वाकर बच्चों को भीतर बिठाया। कुछ देर बाद एक शिक्षक पहुंचा, लेकिन उसके पास चाबी नहीं थी। मंत्री ने एसडीएम पांगी को जांच कर पूरी रिपोर्ट सौंपने के आदेश दे दिए हैं।

हिमाचल प्रदेश के पांगी में बुधवार को सौर पंचायत से मिंधल की ओर जाते वक्त राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का काफिला पुर्थी पंचायत पहुंचा तो थांदल गांव के लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। ग्रामीणों ने शिकायत की कि थांदल स्कूल का स्टाफ अकसर गैरहाजिर रहता है। बच्चों की पढ़ाई ठप है। ग्रामीणों की बात सुनते ही मंत्री ने तुरंत दिशा बदली और बिना सूचना के स्कूल पहुंच गए।

बुधवार को ग्रामीणों की शिकायत पर औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि मिडिल स्कूल थांदल में सुबह 10:30 बजे तक कोई शिक्षक मौजूद नहीं था, जबकि 35 बच्चे ठंड में कांपते हुए स्कूल के बाहर खड़े थे। कुछ देर बाद सिर्फ एक शिक्षक स्कूल पहुंचा, लेकिन उसके पास भी चाबियां नहीं थीं। मंत्री ने बिना देर किए ताला तुड़वाने के आदेश दिए और बच्चों को भीतर बिठाया। व्यवस्था की इस लचर हालत पर मंत्री ने एसडीएम पांगी को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि पांगी जैसे दुर्गम इलाकों में बच्चों की पढ़ाई के साथ खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि स्कूल में शिक्षकों का देर से आना या गैरहाजिर रहना आम बात है। बच्चे रोज वक्त पर पहुंचते हैं, पर शिक्षक कभी वक्त पर नहीं आते। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि मंत्री की इस सख्ती से अब शिक्षा विभाग में जवाबदेही तय होगी।

You may also like