Home बड़ी खबरेnews डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण भुल्लर गिरफ्तार, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए

डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण भुल्लर गिरफ्तार, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए

DIG Ropar Range Harcharan Bhullar arrested, caught red-handed taking bribe

by punjab himachal darpan

सीबीआई ने डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण भुल्लर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, उन्हें मोहाली से पकड़ा गया है। सीबीआई ने रिश्वत की शिकायत मिलने पर ट्रैप लगाकर भुल्लर को गिरफ्तार किया। पता चला है कि भुल्लर पर पांच लाख रुपये महीना लेने का आरोप है।

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई पिछले कुछ दिनों से भुल्लर पर नजर रख रही थी। आज ट्रैप लगाकर उन्हें पांच लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं भुल्लर को पकड़ने के बाद चंडीगढ़ और रोपड़ में उनके ठिकानों पर सीबीआई ने दबिश दी है। हालांकि अभी सीबीआई की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

You may also like