Home बड़ी खबरेnews अब गांव बोहानी के सरपंच की बंद दुकान पर देर रात हुई गोलीबारी, शटर को भेद गई चार गोली

अब गांव बोहानी के सरपंच की बंद दुकान पर देर रात हुई गोलीबारी, शटर को भेद गई चार गोली

Now late night firing took place at the closed shop of the Sarpanch of village Bohani, four bullets pierced the shutter.

by punjab himachal darpan

फगवाड़ा में गोलियां चलने का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब ताजा मामला गांव बोहानी में सामने आया है जहां बुधवार रात को मौजूदा सरपंच की दुकान पर दो अज्ञात हमलावरों ने छह राउंड फायर किए। चार गोलियां दुकान के शटर को भेद गईं हैं जबकि दो मिस फायर हुई हैं।

गांव बोहानी के सरपंच भूपिंदर सिंह ने बताया कि सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि दुकान में चार जगह छेद हो रखे थे। उन्होंने बताया कि जब दुकान के अंदर जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक की तो मालूम हुआ कि मुंह पर कपड़ा बांधे दो लोग मोटरसाइकिल पर आए तथा उन्होंने दुकान पर फायर किए।

सरपंच भूपिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना रावलपिंडी पुलिस को दी। थाना रावलपिंडी फगवाड़ा के एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्हें गांव बोहानी के सरपंच द्वारा सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर उन्होंने चार राउंड और दो मिस फायर बरामद किए हैं और आगे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना रात 1:06 मिनट की है। उन्होंने बताया कि हमलावरों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और फायरिंग का कारण भी अभी पता नहीं लग पाया है क्योंकि सरपंच के अनुसार उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।

You may also like