फगवाड़ा में गोलियां चलने का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब ताजा मामला गांव बोहानी में सामने आया है जहां बुधवार रात को मौजूदा सरपंच की दुकान पर दो अज्ञात हमलावरों ने छह राउंड फायर किए। चार गोलियां दुकान के शटर को भेद गईं हैं जबकि दो मिस फायर हुई हैं।
गांव बोहानी के सरपंच भूपिंदर सिंह ने बताया कि सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि दुकान में चार जगह छेद हो रखे थे। उन्होंने बताया कि जब दुकान के अंदर जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक की तो मालूम हुआ कि मुंह पर कपड़ा बांधे दो लोग मोटरसाइकिल पर आए तथा उन्होंने दुकान पर फायर किए।
सरपंच भूपिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना रावलपिंडी पुलिस को दी। थाना रावलपिंडी फगवाड़ा के एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्हें गांव बोहानी के सरपंच द्वारा सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर उन्होंने चार राउंड और दो मिस फायर बरामद किए हैं और आगे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना रात 1:06 मिनट की है। उन्होंने बताया कि हमलावरों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और फायरिंग का कारण भी अभी पता नहीं लग पाया है क्योंकि सरपंच के अनुसार उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।