जिला कुल्लू की आबकारी टीम ने हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 2011 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने सीमैंट से लदे एक ट्रक से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार टीम ने बुधवार को एक नाका लगाया हुआ था। इस दाैरान टीम ने सीमैंट से लदे एक ट्रक काे जांच के लिए रोका। जांच के दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
जब टीम ने वाहन की तलाशी ली ताे उसमें सीमैंट के 260 बैग पाए गए, जिनके बिल एवं बिल्टी ट्रक में उपलब्ध थे। इस दौरान जब ट्रक पर लगी तिरपाल को हटाया गया तो एक आयताकार गुप्त कैबिन में 146 पेटियां रम की बरामद की गईं। बरामद अवैध शराब को मौके पर ही जब्त किया गया। इस कार्रवाई में मनोज डोगरा उपायुक्त, राज्य कर एवं आबकारी जिला कुल्लू के नेतृत्व में उनकी टीम शामिल रही।