मुकेरियां बस स्टैंड के पास बुधवार सुबह करीब 6 बजे हरियाणा नंबर की एक गाड़ी से सात क्विंटल के करीब संदिग्ध पनीर पकड़ा गया। डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर डॉ. जतिंदर कुमार भाटिया और उनकी फूड सेफ्टी टीम ने जांच की तो शक हुआ कि पनीर घटिया क्वालिटी का है। पनीर के सैंपल लिए गए और उसे कोल्ड स्टोर में रख कर जब्त कर लिया गया। इस मौके पर फूड सेफ्टी ऑफिसर मनीष कुमार सोढी और टीम के दूसरे सदस्य मौजूद थे
इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्र कामूर ने कहा कि जिले के लोगों को साफ-सुथरा खाना उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है। पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि पड़ोसी जिलों से घटिया पनीर की सप्लाई हो रही है। आज फूड सेफ्टी टीम मुकेरिया बस स्टैंड के पास पहले से खड़ी थी। पनीर की गाड़ी आ गई और टीम ने उसे रोक लिया। इस हरियाणा नंबर की गाड़ी से करीब 700 किलो (सात क्विंटल) संदिग्ध पनीर जब्त किया गया है, जिसके सैंपल लेकर लैब में भेज दिए गए हैं और पनीर को कोल्ड स्टोर में सीज कर दिया गया है। इस पनीर का क्या करना है, यह रिपोर्ट आने के बाद बताया जाएगा।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि त्योहारों के सीजन में मिठाई बनाने के लिए दूध व पनीर की खपत बहुत बढ़ जाती है और ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावटी, घटिया क्वालिटी का पनीर व दूध बेचकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की कि दूध, पनीर, देसी घी, तेल और मिठाई सावधानी से खरीदें, अगर किसी को किसी दुकानदार से कोई शिकायत है तो वे सिविल सर्जन के ऑफिस में संपर्क करें, हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमें हर समय लोगों की सेवा में मौजूद हैं।