सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने 3120 नशीले कैप्सूलों की खेप बरामद करते हुए 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब पुलिस को सूरजपुर इलाके में नशीले पदार्थों की बड़ी सप्लाई होने की विश्वसनीय सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत जाल बिछाया और सटीक दबिश दी। मौके पर पुलिस ने दो युवकों सुन्नी सैनी (28) पुत्र बलु राम और अशोक (39) पुत्र अंतू राम निवासी रूहलकी, तहसील बहत, जिला सहारनपुर (यूपी) के कब्जे से भारी मात्रा में यह नशीली खेप बरामद की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के इस काले कारोबार की तह तक जाने के लिए पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। यह बड़ी खेप आरोपी कहां से लाए थे और कहां सप्लाई करने की फिराक में थे, इसका खुलासा जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।