Home बड़ी खबरेnews पटाखे बेचने वालों के लिए जरूरी खबर, अस्थायी लाइसेंस जारी

पटाखे बेचने वालों के लिए जरूरी खबर, अस्थायी लाइसेंस जारी

Important news for firecracker sellers, temporary license issued

by punjab himachal darpan

आगामी त्योहारों दिवाली, गुरुपर्व, क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनजर अस्थायी लाइसेंस और निर्धारित स्थानों के अलावा अन्य किसी स्थान पर पटाखे नहीं बेचे जाएं। यह निर्देश अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) नरिंदर सिंह धालीवाल ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के मीटिंग हॉल में पटाखों की बिक्री के लिए लकी ड्रॉ के माध्यम से निकाले गए अस्थायी लाइसेंस जारी करने के अवसर पर दिए।

 

अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में जिले में पटाखों की बिक्री के लिए कुल 34 अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए हैं। अस्थायी लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जिले भर में कुल 555 आवेदन प्राप्त हुए थे। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि नगर सुधार ट्रस्ट कार्यालय बठिंडा के सामने वाली जगह के लिए 5 अस्थायी लाइसेंस, खेल स्टेडियम बठिंडा के पास वाली जगह के लिए 23 अस्थायी लाइसेंस, डी.डी. मित्तल टावर बठिंडा के पास वाली जगह के लिए 4 अस्थायी लाइसेंस, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) गोनियाना के लिए 1 और खेल स्टेडियम, मंडी रामपुरा फूल के पास वाली जगह के लिए 1 अस्थायी लाइसेंस जारी किया गया। उन्होंने बताया कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), भुच्चो मंडी, कैटल फेयर ग्राउंड, नजदीक एसएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामां मंडी, खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), तलवंडी साबो, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोठा गुरु रोड, भगता भाईका और एसडी हाई स्कूल, मौड़ के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त के रीडर राजन गोयल, एलपीए शाखा से मैडम परमिंदर कौर के अलावा विभिन्न आवेदक आदि उपस्थित थे।

You may also like