थाना बरमाणा के तहत आने वाले एक गांव में एक नाबालिगा के साथ यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी नाबालिगा का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है। थाना बरमाणा पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और उसके भाई को थप्पड़ भी मारा।
इतना ही नहीं, आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की आगामी जांच की जा रही है।