राजस्थान में जैसलमेर के सीमावर्ती तनोट थाना क्षेत्र में रविवार देर सांय सैन्य अधिकारियों की जिप्सी पलट जाने से सेना के एक मेजर की मौत हो गई और चार अन्य अधिकारी एवं सैन्यकर्मी घायल हो गये। ये सभी एक सैन्य अभ्यास में शामिल होने के बाद रामगढ़ जा रहे थे। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया सीमावर्ती लोंगेवाला क्षेत्र के आसपास एक सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेकर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत राय (33), मेजर प्रियांशी शुक्ला (29), मेजर अमित (31) और मेजर टी.सी.भारद्वाज (32) जिप्सी से रामगढ़ की तरफ लौट रहे थे।
जिप्सी जवान नसरुद्दीन चला रहा था, उसी दौरान सीमावर्ती गमनेवाला के पास एक मोड़ पर जिप्सी दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। इस हादसे में आंध्रप्रदेश निवासी मेजर टी.सी.भारद्वाज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जिप्सी में मौजूद तीनों अधिकारी और चालक घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर गमनेवाला गांव के ग्रामीण तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे एवं सभी को रामगढ़ के अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मेजर भारद्वाज को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत, मेजर प्रियांशी शुक्ला, मेजर अमित एवं चालक नसरुद्दीन को वायुसेना स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया।
वहां लेफ्टिनेंट कर्नल एवं मेजर प्रियांशी शुक्ला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हवाई जहाज से जोधपुर भेजा गया। बाकी दो अन्य घायलों का इलाज जैसलमेर के सेना के अस्पताल में किया जा रहा है। रामगढ़ पुलिस ने शव पोस्टमाटर्म के बाद सेना के सुपुर्द कर दिया। सेना एवं पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।