Home बड़ी खबरेnews कार के हुए दो टुकड़े: खाटूश्याम जा रहे सेना के अधिकारी की कार पंजाब में हादसे का शिकार, बेटे-पत्नी की मौत

कार के हुए दो टुकड़े: खाटूश्याम जा रहे सेना के अधिकारी की कार पंजाब में हादसे का शिकार, बेटे-पत्नी की मौत

Car split in two: Army officer's car on his way to Khatushyam met with an accident in Punjab, killing son and wife.

by punjab himachal darpan

पंजाब के होशियारपुर के दसूहा में भीषण हादसा हुआ है। यहां एक स्विफ्ट डिजायर कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में महिला और चार साल के मासूम बेटे की मौत हो गई। कार में सैन्य अधिकारी व उनका पूरा परिवार सवार था। हादसा इतना भयानक था कि कार को चिथड़े उड़ गए। गाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। सैन्य अधिकारी व उनकी तीन साल की बेटी बच गई। हालांकि वह दोनों भी घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार दोपहर बाद दसूहा के जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर स्थित उच्ची बस्सी कैंट के पास हुआ है। आर्मी ऑफिसर शक्ति सिंह परिवार (पत्नी, बेटी और बेटा) के साथ अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से जम्मू से खाटूश्याम जा रहे थे। जब वे दसूहा के उच्ची बस्सी कैंट के पास पहुंचे तो उनकी अनियंत्रित हो गई। कार डिवाइडर से टकराते हुए सड़क से नीच उतर गई और फिर पेड़ से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। कार शक्ति सिंह चला रहे थे।

इस हादसे में शक्ति सिंह और उनकी 3 साल की बेटी तो बच गए, लेकिन उनकी पत्नी मीरा मिन्हास और 4 साल के बेटे हरियांश की मौके पर ही मौत हो गई। घायल शक्ति सिंह और उनकी बेटी का दसूहा के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

You may also like