Home बड़ी खबरेnews अवैध हथियारों के साथ स्पेशल सेल ने एक आरोपी पकड़ा, दो ग्लॉक पिस्तौल-दो मैगजीन बरामद

अवैध हथियारों के साथ स्पेशल सेल ने एक आरोपी पकड़ा, दो ग्लॉक पिस्तौल-दो मैगजीन बरामद

Special Cell nabs accused with illegal weapons, recovers two Glock pistols and two magazines

by punjab himachal darpan

अमृतसर जिला देहाती पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई स्पेशल सेल अमृतसर की टीम ने की है।

एसएसपी देहाती ने बताया कि गश्त के दौरान टीम ने पुल ड्रेन मत्तेवाल के पास से एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका। उसकी तलाशी लेने पर दो ग्लॉक पिस्तौल, नौ राउंड (9mm) और दो मैगजीन बरामद की गईं। आरोपी की पहचान गुरविंदर सिंह उर्फ राणा पुत्र लखविंदर सिंह निवासी उदोके खुर्द के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना मत्तेवाल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

डीएसपी गुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में आरोपी से बरामद हथियारों के स्रोत और उसके नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश है कि आरोपी के पाकिस्तान या किसी विदेशी गैंग से संपर्क तो नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि दिवाली से पहले हथियारों की सप्लाई रोकने के लिए अभियान और अधिक तेज किया गया है

You may also like