Home बड़ी खबरेnews हिमाचल में इस दिन तक खिली रहेगी धूप, जानिए Update

हिमाचल में इस दिन तक खिली रहेगी धूप, जानिए Update

The sun will continue to shine in Himachal till this day, know the update

by punjab himachal darpan

शिमला सहित हिमाचल प्रदेश के तमाम इलाकों में सोमवार को आसमान साफ रहा और अच्छी धूप खिली। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने के कारण अब 19 अक्तूबर तक पूरे राज्य में मौसम खुशनुमा बने रहने का अनुमान है। इस बदलाव से लोगों को बड़ी राहत मिली है, विशेषकर जनजातीय क्षेत्रों में जहां जनजीवन अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है।

 

लाहुल-स्पीति में एक सप्ताह बाद मार्ग बहाल

 

मौसम खुलने के बाद जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सीमा सड़क संगठन (BRO) की अथक मेहनत से बर्फबारी से बंद पड़ा कोकसर-काजा वाया कुंजुम दर्रा मार्ग एक सप्ताह बाद छोटे वाहनों (फोर-बाई-फोर) के लिए बहाल कर दिया गया है। हालांकि, प्रशासन ने अभी भी इस मार्ग पर जोखिम को देखते हुए सावधानी बरतने को कहा है। सामान्य वाहनों के लिए आवाजाही पर रोक बरकरार है, और दोपहर दो बजे के बाद किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

मनाली-लेह मार्ग पर शाम के बाद नो-एंट्री

 

मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर, पागलनाला एक बार फिर से वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लगातार मलबा आने के कारण लाहुल-स्पीति पुलिस ने यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, शाम सात बजे के बाद बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, जबकि मरम्मत का कार्य तेजी से जारी है।

 

मैदानों में गर्मी का जोर, ऊंचे पहाड़ों पर बढ़ी ठंड

 

मैदानी जिलों में तेज धूप के चलते दिन में लोगों को गर्मी महसूस हो रही है और उन्हें पसीना भी बहाना पड़ रहा है। वहीं, राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के मिजाज में बदलाव आया है। यहां सुबह और शाम के वक्त तापमान गिरने लगा है, जिससे मौसम में अब हल्की ठंडक का अहसास बढ़ने लगा है।

You may also like