रानी झांसी रोड स्थित डी.आई.जी. कोठी के अंदर उस समय सनसनी फैल गई जब एक पुलिस मुलाजिम को संदिग्ध हालतों में गोली लग गई। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान तीर्थ सिंह के रूप में हुई है।
इस संबंध में सूचना मिलते ही थाना डिविजन नंबर 8 की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस बात पर कुछ स्पष्ट नहीं कर रहे हैं कि यह मामला आत्महत्या का है या गोली गलती से चली। जांच के सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।