हरियाणा के आइपीएस वाई पूरन कुमार के आत्महत्या प्रकरण में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है। रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजरानिया का तबादला सरकार पहले ही कर चुकी है। अब जब तक नहीं डीजीपी का चयन नहीं हो जाता तब तक ओपी सिंह पुलिस महानिदेशक का कार्य संभालेंगे इन्हें कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। भाजपा सरकार ने देर रात इस संबंध में आदेश जारी किए है।
जानकारी के अनुसार, इससे पहले, ओम प्रकाश सिंह वर्तमान में हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन, पंचकूला के प्रबंध निदेशक, एफएसएल मधुबन के निदेशक और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSBNCB) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे। वे अपने पेशेवर कौशल, अनुशासन और प्रशासनिक दक्षता के लिए जाने जाते हैं। राज्यपाल की और से आदेशों में कहा गया है कि यह निर्णय पूर्व डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर (आईपीएस 1990) की अवकाश अवधि के दौरान लिया गया है ताकि विभागीय कार्यों में किसी प्रकार की रुकावट न आए।
हरियाणा पुलिस के नए कार्यवाहक डीजीपी ओम प्रकाश सिंह को 31 दिसंबर 2025 को रिटायर हो जाएंगे। ओम प्रकाश सिंह बॉलीवुड के मशहूर दिवंगत एक्टर सुशांत राजपूत के जीजा हैं और मूल रूप से बिहार के मधुबनी से रहने वाले हैं।