Home बड़ी खबरेnews ये होंगे हरियाणा के कार्यवाहक डीजीपी, शत्रुजीत कपूर को सरकार ने भेजा छुट्टी पर…

ये होंगे हरियाणा के कार्यवाहक डीजीपी, शत्रुजीत कपूर को सरकार ने भेजा छुट्टी पर…

He will be the acting DGP of Haryana, Shatrughan Kapoor has been sent on leave by the government.

by punjab himachal darpan

हरियाणा के आइपीएस वाई पूरन कुमार के आत्महत्या प्रकरण में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है। रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजरानिया का तबादला सरकार पहले ही कर चुकी है। अब जब तक नहीं डीजीपी का चयन नहीं हो जाता तब तक ओपी सिंह पुलिस महानिदेशक का कार्य संभालेंगे इन्हें कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। भाजपा सरकार ने देर रात इस संबंध में आदेश जारी किए है।

जानकारी के अनुसार, इससे पहले, ओम प्रकाश सिंह वर्तमान में हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन, पंचकूला के प्रबंध निदेशक, एफएसएल मधुबन के निदेशक और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSBNCB) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे। वे अपने पेशेवर कौशल, अनुशासन और प्रशासनिक दक्षता के लिए जाने जाते हैं। राज्यपाल की और से आदेशों में कहा गया है कि यह निर्णय पूर्व डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर (आईपीएस 1990) की अवकाश अवधि के दौरान लिया गया है ताकि विभागीय कार्यों में किसी प्रकार की रुकावट न आए।

हरियाणा पुलिस के नए कार्यवाहक डीजीपी ओम प्रकाश सिंह को 31 दिसंबर 2025 को रिटायर हो जाएंगे। ओम प्रकाश सिंह बॉलीवुड के मशहूर दिवंगत एक्टर सुशांत राजपूत के जीजा हैं और मूल रूप से बिहार के मधुबनी से रहने वाले हैं।

You may also like