Home बड़ी खबरेnews बंद होगी Ludhiana रेलवे स्टेशन पर ये सेवा, Railway ने लिया फैसला

बंद होगी Ludhiana रेलवे स्टेशन पर ये सेवा, Railway ने लिया फैसला

This service will be closed at Ludhiana railway station, Railway has taken the decision

by punjab himachal darpan

फैस्टिव सीजन के चलते रेलवे स्टेशनों पर बढ़ रही अतिरिक्त भीड़ पर काबू पाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा विशेष प्रबंध किए जा रहे है जिसके फिरोजपुर मंडल की तरफ से लुधियाना व ढंडारी कलां रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री 16 से 26 अक्तूबर तक अस्थायी तौर से बंद करने का फैसला लिया गया है।

 

गौरतलब है कि दीवाली व छठ पूजा के चलते बिहार व यू.पी. की तरफ जाने वाले ट्रेनों में यात्रियों का रश अधिक होता है। इस अतिरिक्त रश को रोकने के लिए विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों ने यात्रियों को अपील की है कि इन दिनों में यात्रा के दौरान कम से कम सामान लेकर चलें ताकि यात्रा आरामदायक व सुरक्षित रहे।

You may also like