Home बड़ी खबरेnews पंजाब में Sports टीचर की शर्मनाक हरकत, Student से पार की सारी हदें.

पंजाब में Sports टीचर की शर्मनाक हरकत, Student से पार की सारी हदें.

Shameful act of sports teacher in Punjab, crossed all limits with student.

by punjab himachal darpan

शहर के एस.एस.टी. नगर स्थित एरोमीरा स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर ने स्कूल की 9 साल की छात्रा के साथ अभद्र हरकत की।

 

थाना लाहोरी गेट की पुलिस ने इस मामले में शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना लाहोरी गेट के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर शिवराज सिंह ढिल्लों ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर ने 9 साल की बच्ची के साथ अभद्र हरकत की, जिसे बच्ची ने अपने माता-पिता को बताया और माता-पिता थाने पहुंचे।

 

थाना लाहोरी गेट की पुलिस ने तुरंत चाइल्ड वैल्फेयर विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। चाइल्ड वैल्फेयर विभाग की टीम ने बच्ची से कौंसलिंग की और पुलिस को केस दर्ज कराने में मदद की। लाहोरी गेट पुलिस ने बच्ची के परिवार के बयान दर्ज करते हुए 42 वर्षीय खेल शिक्षक के खिलाफ पाेक्सो एक्ट के तहत एफ.आई.आर. दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बच्ची का मैडीकल कराया जा रहा है। पुलिस ने शक जताया है कि स्पोर्ट्स टीचर ने बच्ची के साथ दुराचार की कोशिश की थी। चाइल्ड वैल्फेयर विभाग की जिला अधिकारी रूपवंत कौर ने कहा कि कौंसलिंग के दौरान बच्ची ने घटना के बारे में विस्तार से बताया। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है।

You may also like