Home बड़ी खबरेnews ऑप्रेशन ब्लू स्टॉर का मुद्दा फिर गरमाया, पी. चिदंबरम के बयान पर पंजाब में बैकफुट पर पार्टी

ऑप्रेशन ब्लू स्टॉर का मुद्दा फिर गरमाया, पी. चिदंबरम के बयान पर पंजाब में बैकफुट पर पार्टी

The issue of Operation Blue Star has once again heated up, with P. Chidambaram's statement putting the party on the back foot in Punjab.

by punjab himachal darpan

कि सुखबीर बादल के नेतृत्व में अकाली दल में राजनीतिक जान पड़ रही है और वह अपने वोट बैंक को अपनी ओर अकर्षित करने में सफल हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में मात्र 1 वर्ष में भाजपा अपने आप को 117 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कैसे कार्य कर पाएगी, इस पर सभी की नजरें रहेंगी। अगर 4 कोणीय मुकाबला बनता है, जिसमें कांग्रेस, ‘आप’, अकाली दल और भाजपा होंगे तो परिणाम को लेकर संशय बना रहेगा, चाहे जितनी मर्जी एंटीइन्कंबैसी हो। गर्मदलिए भी अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में अपनी राजनीति करेंगे, उससे भी कई प्रकार के समीकरण बिगड़ेंगे।

You may also like